Friday, 6 July 2018




HOW TO CONVERT TEXT FROM LOWERCASE TO UPPERCASE IN EXCEL

हर दिन Excel पर काम करते समय हमारे सामने बहुत सारा ऐसा डाटा जाता है जिसमे कुछ Text लिखा होता है जो की सही फॉर्मेट में नहीं लिखा होता, जैसे की CAPITAL LETTERS और SMALL LETTERS को मिला कर लिखा होता है और वो Text हमें CAPITAL LETTERS या SMALL LETTERS में लिखने की लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।


आइये सीखते है की एक Formula की मदद से यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते है।

LOWER CASE: Text को SMALL LETERS में बदलने के लिए लिखेंगे =LOWER(A2) और एंटर बटन दबाएंगे।



UPPER CASE: Text को CAPITAL LETERS में बदलने के लिए लिखेंगे =UPPER(A2) और एंटर बटन दबाएंगे।



PROPER CASE: Text को PROPER SENTENSE CASE (जिसमे पहला Letter CAPITAL और बाकी सभी SMALL Letters होंगे) में बदलने के लिए लिखेंगे =PROPER(A2) और एंटर बटन दबाएंगे।












No comments:

Post a Comment

INDEX Function in Microsoft Excel

INDEX Function in Microsoft Excel The Microsoft Excel INDEX function returns a value in a table based on the intersection of a r...