Tuesday, 12 June 2018

Introduction




Introduction of Microsoft Excel


यह  एम एस आॅफिस का एक software है। जिसकी सहायता से हम डाटाबेस पर डाटा प्रोसेसिंग का कार्य कर सकते है। एवं डाटा को स्टोर कर सकते है। इसमें डाटाबेस को मैनेज करने के लिये विभिन्न प्रकार के टूल होते है। जिसका प्रयोग करके डाटाबेस की फाॅमेंटिंग कर सकते हे। इस एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर के मेन्यु बार में नौ मेन्यु होते है। इसमें विभिन्न प्रकार की टूलबार होती है। जिसका प्रयोग करके अपने कार्य को आसानी से कर सकते है। इसमें एक एप्लीकेशन विंडो होती है। जिसके अन्दर वर्कबुक होती हैं। वर्कबुक के अन्दर वर्कसीट होती है।

एक्सेल में डाटा को वर्कशीट में स्टोर किया जाता है। इसमें रो ओर काॅलम होते है। रेा और काॅलम से मिलकर सेल बनती हैं इसमें प्रत्येक सेल का एक address होता है। जिसे सेल एड्रेस कहा जाता है। यह एड्रेस काॅलम और रो के नाम से मिलकर बना होता है। जैसे A1, BB10 आदि।

एक्सेल 2003 में 65536 रो (1-65536) और 256 (A-IV)कॉलम होते हैं, एक्सेल 2007 और उसके बाद के सभी वर्जन में  में 1048576 रो (1-1048576) और 16384 (A-XFD)कॉलम होते हैं

एक्सेल में रो और कॉलम को एक फॉर्मूले से भी काउंट किया जा सकता है, आप ये जानकारी यूट्यूब वीडियो के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है





No comments:

Post a Comment

INDEX Function in Microsoft Excel

INDEX Function in Microsoft Excel The Microsoft Excel INDEX function returns a value in a table based on the intersection of a r...