Wednesday, 13 June 2018

Basic Functions


SUM, SUBTRACT, MULTIPLY, DEVIDE & AVERAGE

आज हम सीखेंगे एक्सेल के बेसिक फंक्शन्स जैसे कि जोड़, घटाव, गुणा और भाग
SUM
सबसे पहले बात करते है जोड़ की, जैसे की हमारे पास कॉलम बी में चार विषयों के अंक दिए हुए है और हमें इन अंको का जोड़ सबसे नीचे B कॉलम के छठी रो में निकलना है तो उसके लिए हम लिखेंगे =SUM(B2:B5) और एंटर बटन दबाएंगे


SUBTRACT
अब यदि हमें B कॉलम में सातवीं रो इंग्लिश और हिंदी के अंको का अंतर निकलना हो तो उसके लिए हमें इंग्लिश के अंको से हिंदी को अंको को घटना पड़ेगा, उसके लिए हम लिखेंगे =B2-B3 और एंटर बटन दबाएंगे

MULTIPLY
गुणा करने के लिए आप नीचे दिए गए उदाहरण में देखिये कॉलम G में फलों के नंबर दिए है और उनके सामने कॉलम H में उन फलों का प्रति किलो मूल्य दिया हुआ है और कॉलम I में फलों के कुल मात्रा दी हुई है, अब हम फलों का कुल मूल्य निकलने के लिए लिखेंगे =H2:I2 और एंटर बटन दबाएंगे
 

DEVIDE
भाग करने के लिए हम नीचे दिए गए उदाहरण में देखेंगे की कॉलम J में फलों का कुल मूल्य दिया हुआ है और कॉलम I में फलों की मात्रा दी हुई है, फलों का प्रति किलो मूल्य निकलने के लिए हमें कुल मूल्य को फलों के दी गयी मात्रा से विभाजित करेंगे, भाग करने के लिए लिखेंगे =J2/I2 और एंटर बटन दबाएंगे
 

AVERAGE
अब हम सीखेंगे एवरेज निकलना, जैसा की हमने देखा की कॉलम में चार विषयों के अंक लिखे हुए है कॉलम B की आठवीं रो में एवरेज निकलने के लिए लिखेंगे =AVERAGE(B2:B5) और एंटर बटन दबाएंगे

 


No comments:

Post a Comment

INDEX Function in Microsoft Excel

INDEX Function in Microsoft Excel The Microsoft Excel INDEX function returns a value in a table based on the intersection of a r...