LEFT,
RIGHT & MID FUNCTION
LEFT: सबसे पहले हम बात करते है LEFT फंक्शन की, LEFT फंक्शन से हम किसी भी नंबर या टेक्स्ट में से बाईं ओर से कुछ डिजिट
या कैरेक्टर्स निकाल सकते है इसके लिए हम लिखेंगे =LEFT(C7,5) और एंटर बटन दबाएंगे।
इसमें
जो (,) के बाद 5 लिखा
हुआ है, उससे हमें
बाईं तरफ से 5 अंक
मिल जायेंगे, इसी तरह हमें
जितने भी अंक निकलने
हो वो (,) के बाद लिखेंगे।
RIGHT: अब हम आते
हैं RIGHT फंक्शन
की ओर, RIGHT फंक्शन
से हम किसी भी
नंबर या टेक्स्ट में
से दाईं ओर से
कुछ डिजिट या कैरेक्टर्स निकाल
सकते है इसके लिए
हम लिखेंगे =RIGHT(C8,3) और
एंटर बटन दबाएंगे।
इसमें
जो (,) के बाद 3
लिखा हुआ है, उससे
हमें दाईं तरफ से
3 अंक मिल जायेंगे,
इसी तरह हमें जितने
भी अंक निकलने हो
वो (,) के बाद लिखेंगे।
MID: ठीक उसी तरह
हम MID फंक्शन से हम किसी
भी नंबर या टेक्स्ट
में से बीच के
कुछ डिजिट या कैरेक्टर्स निकाल
सकते है इसके लिए
हम लिखेंगे और एंटर बटन
दबाएंगे।
इसमें
जो (,) के बाद ३
और फिर से (,) के
बाद 4 लिखा हुआ है,
इसमें अंत में जो
4 लिखा हैं उससे
पता चलता हैं की
हमें 4 डिजिट निकलने
हैं पर वो 4
डिजिट कहाँ से शुरू होंगे इसके
लिए हमने लिखा हैं
3, इसका मतलब हमें
तीसरे नंबर से 4
डिजिट निकलने हैं।