Friday, 29 June 2018

How to use Day, Month & Year Functions in Excel




DAY, MONTH & YEAR FUNCTIONS

DAY फंक्शन का उसे हम किसी तारीख में से दिन निकलने के लिए करते है उसके लिए हम लिखेंगे =DAY(B7) और एंटर बटन दबाएंगे जिससे हमें तारीख में से दिनाँक अलग मिल जायेगा।



MONTH फंक्शन का उसे हम किसी तारीख में से महीना निकलने के लिए करते है उसके लिए हम लिखेंगे =MONTH(B7) और एंटर बटन दबाएंगे जिससे हमें तारीख में से महीना अलग मिल जायेगा।



YEAR फंक्शन का उसे हम किसी तारीख में से वर्ष निकलने के लिए करते है उसके लिए हम लिखेंगे =YEAR(B7) और एंटर बटन दबाएंगे जिससे हमें तारीख में से वर्ष अलग मिल जायेगा।













Saturday, 23 June 2018

LEFT, RIGHT & MID Functions



LEFT, RIGHT & MID FUNCTION

LEFT: सबसे पहले हम बात करते है LEFT फंक्शन की, LEFT फंक्शन से हम किसी भी नंबर या टेक्स्ट में से बाईं ओर से कुछ डिजिट या कैरेक्टर्स निकाल सकते है इसके लिए हम लिखेंगे =LEFT(C7,5) और एंटर बटन दबाएंगे




इसमें जो (,) के बाद 5 लिखा हुआ है, उससे हमें बाईं तरफ से 5 अंक मिल जायेंगे, इसी तरह हमें जितने भी अंक निकलने हो वो (,) के बाद लिखेंगे

RIGHT: अब हम आते हैं RIGHT फंक्शन की ओर, RIGHT फंक्शन से हम किसी भी नंबर या टेक्स्ट में से दाईं ओर से कुछ डिजिट या कैरेक्टर्स निकाल सकते है इसके लिए हम लिखेंगे =RIGHT(C8,3) और एंटर बटन दबाएंगे



इसमें जो (,) के बाद 3 लिखा हुआ है, उससे हमें दाईं तरफ से 3 अंक मिल जायेंगे, इसी तरह हमें जितने भी अंक निकलने हो वो (,) के बाद लिखेंगे

MID: ठीक उसी तरह हम MID फंक्शन से हम किसी भी नंबर या टेक्स्ट में से बीच के कुछ डिजिट या कैरेक्टर्स निकाल सकते है इसके लिए हम लिखेंगे और एंटर बटन दबाएंगे



इसमें जो (,) के बाद और फिर से (,) के बाद 4 लिखा हुआ है, इसमें अंत में जो 4 लिखा हैं उससे पता चलता हैं की हमें 4 डिजिट निकलने हैं पर वो 4 डिजिट कहाँ से शुरू होंगे इसके लिए हमने लिखा हैं 3, इसका मतलब हमें तीसरे नंबर से 4 डिजिट निकलने हैं






Monday, 18 June 2018

Minimum and Maximum Number




MINIMUM & MAXIMUM

आपको दी गयी एक्सेल शीट में से सबसे बड़ी संख्या निकालनी हो तो उसके लिए लिखेंगे =MAX(B2:I15) और एंटर बटन दबाएंगे





इसी एक्सेल शीट में से सबसे छोटी संख्या निकालनी हो तो उसके लिए लिखेंगे =MIN(B2:I15) और एंटर बटन दबाएंगे




एक्सेल से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी लिख सकते है। https://www.facebook.com/excellearningMS

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल तो हमें जरूर बताये, और यूट्यूब पर हमरे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें 








Basic Function of Excel





Wednesday, 13 June 2018

Basic Functions


SUM, SUBTRACT, MULTIPLY, DEVIDE & AVERAGE

आज हम सीखेंगे एक्सेल के बेसिक फंक्शन्स जैसे कि जोड़, घटाव, गुणा और भाग
SUM
सबसे पहले बात करते है जोड़ की, जैसे की हमारे पास कॉलम बी में चार विषयों के अंक दिए हुए है और हमें इन अंको का जोड़ सबसे नीचे B कॉलम के छठी रो में निकलना है तो उसके लिए हम लिखेंगे =SUM(B2:B5) और एंटर बटन दबाएंगे


SUBTRACT
अब यदि हमें B कॉलम में सातवीं रो इंग्लिश और हिंदी के अंको का अंतर निकलना हो तो उसके लिए हमें इंग्लिश के अंको से हिंदी को अंको को घटना पड़ेगा, उसके लिए हम लिखेंगे =B2-B3 और एंटर बटन दबाएंगे

MULTIPLY
गुणा करने के लिए आप नीचे दिए गए उदाहरण में देखिये कॉलम G में फलों के नंबर दिए है और उनके सामने कॉलम H में उन फलों का प्रति किलो मूल्य दिया हुआ है और कॉलम I में फलों के कुल मात्रा दी हुई है, अब हम फलों का कुल मूल्य निकलने के लिए लिखेंगे =H2:I2 और एंटर बटन दबाएंगे
 

DEVIDE
भाग करने के लिए हम नीचे दिए गए उदाहरण में देखेंगे की कॉलम J में फलों का कुल मूल्य दिया हुआ है और कॉलम I में फलों की मात्रा दी हुई है, फलों का प्रति किलो मूल्य निकलने के लिए हमें कुल मूल्य को फलों के दी गयी मात्रा से विभाजित करेंगे, भाग करने के लिए लिखेंगे =J2/I2 और एंटर बटन दबाएंगे
 

AVERAGE
अब हम सीखेंगे एवरेज निकलना, जैसा की हमने देखा की कॉलम में चार विषयों के अंक लिखे हुए है कॉलम B की आठवीं रो में एवरेज निकलने के लिए लिखेंगे =AVERAGE(B2:B5) और एंटर बटन दबाएंगे

 


Tuesday, 12 June 2018

Introduction




Introduction of Microsoft Excel


यह  एम एस आॅफिस का एक software है। जिसकी सहायता से हम डाटाबेस पर डाटा प्रोसेसिंग का कार्य कर सकते है। एवं डाटा को स्टोर कर सकते है। इसमें डाटाबेस को मैनेज करने के लिये विभिन्न प्रकार के टूल होते है। जिसका प्रयोग करके डाटाबेस की फाॅमेंटिंग कर सकते हे। इस एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर के मेन्यु बार में नौ मेन्यु होते है। इसमें विभिन्न प्रकार की टूलबार होती है। जिसका प्रयोग करके अपने कार्य को आसानी से कर सकते है। इसमें एक एप्लीकेशन विंडो होती है। जिसके अन्दर वर्कबुक होती हैं। वर्कबुक के अन्दर वर्कसीट होती है।

एक्सेल में डाटा को वर्कशीट में स्टोर किया जाता है। इसमें रो ओर काॅलम होते है। रेा और काॅलम से मिलकर सेल बनती हैं इसमें प्रत्येक सेल का एक address होता है। जिसे सेल एड्रेस कहा जाता है। यह एड्रेस काॅलम और रो के नाम से मिलकर बना होता है। जैसे A1, BB10 आदि।

एक्सेल 2003 में 65536 रो (1-65536) और 256 (A-IV)कॉलम होते हैं, एक्सेल 2007 और उसके बाद के सभी वर्जन में  में 1048576 रो (1-1048576) और 16384 (A-XFD)कॉलम होते हैं

एक्सेल में रो और कॉलम को एक फॉर्मूले से भी काउंट किया जा सकता है, आप ये जानकारी यूट्यूब वीडियो के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है





INDEX Function in Microsoft Excel

INDEX Function in Microsoft Excel The Microsoft Excel INDEX function returns a value in a table based on the intersection of a r...